Amid the Corona crisis, Prime Minister Narendra Modi addressed the nation on Tuesday evening. During this time, PM Modi advised not to take any kind of negligence regarding Corona. The PM said that a little carelessness can reduce our happiness. Prime Minister Modi said that we should not forget that even though the lockdown has gone, the virus has not gone. In the last 7-8 months, due to the efforts of every Indian, we are not going to let the deteriorating situation in India today deteriorate and improve more. Today the recovery rate in the country is good. And big news of the day.
कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की सलाह दी. पीएम ने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही हमारी खुशियों को कम कर सकती है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें ये भूलना नहीं है कि लॉकडाउन भले चला गया हो, वायरस नहीं गया है. बीते 7-8 महीनों में, प्रत्येक भारतीय के प्रयास से, भारत आज जिस संभली हुई स्थिति में हैं, हमें उसे बिगड़ने नहीं देना है और अधिक सुधार करना है. आज देश में रिकवरी रेट अच्छी है. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi